Viral Video: मनपसंद साड़ी के लिए शोरूम में दो महिलाओं में गुत्थम-गुत्था, देखें वीडियो
Women Fight Viral Video: महिलाओं को जो कपड़ा या ड्रेस पसंद आए जाए उनका मन बस फिर उसी पर अटका रहता है. ऐसे में कोई और उस पर अपना अधिकार जमाने या फिर उसे हथियाने की कोशिश करे तो समझ लो उसकी तो शामत आ गई. इस वीडियो में देखिये दो महिलाए मनपसंद साड़ी के लिए साड़ी के स्टोर में ही एक दूसरे से गुत्थ गईं, दूसरी महिलाओं ने दोनों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया.