Bulandshahr News: होलिका रखने को लेकर महिलाओं में छिड़ गया `धर्मयुद्ध`, वीडियो हुआ वायरल
Bulandshahr Video Viral: बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में होलिक रखने को लेकर महिलाओं में लड़ाई हो गई. महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खूब गुत्थमगुथा की. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. वही पुलिस के मुताबिक वीडियो के आधार महिलाओं पर कार्रवाई की गई है.