Viral Video: सड़क किनारे बैठे अंकल आंटी की स्कूटी के सामने आए, फिर देखो क्या हुआ
Scooty Vali Aunti Viral Video: पापा की परी के नाम से स्कूटी वाली दीदी के साथ हादसे और दूसरों को टक्कर मारने के वीडियो तो आपने बहुत देखें होंगें लेकिन आंटियां भी कम नहीं हैं. यकीन ना हो तो यह वीडियो देखो. दो अंकल बड़े आराम से सड़क किनारे कुर्सी पर बैठें बातें कर रहे थे तभी स्कूटी पर आ रही दो औरतों ने उन्हें भाग छूटने पर मजबूर कर दिया.