Durga Puja 2023: बंगाली महिलाओं ने दुर्गा पूजा के आखिरी दिन ऐसे दी मां को विदाई, देखें सुंदर वीडियो
West Bengal Durga Puja Video: आज विजय दसवीं है. बंगाली जीवन का त्योहार दुर्गा पूजा अपने अंतिम लग्न पर पहुंच गया है. चार दिवसीय महोत्सव की विदाई धुन बज चुकी है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल में महिलाओं ने दुर्गा घट अर्पित करने के बाद एक दूसरे के गालों पर सिंदूर लगाया और मंगल कामनाएं की.