एयरपोर्ट पर दिखें `प्रभु श्री राम भक्त ने पकड़ लिया पांव, देखिए आंखे भर देने वाला वीडियो
Oct 01, 2022, 17:18 PM IST
Arun Govil Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रामायण सीरियल में श्री राम की भूमिका रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल के पांव में एक महिला नतमस्तक हो गई. महिला ने अरुण को देख कर भावुक हो गई और उन्हें श्री राम समझ कर उनके पांव में पड़ गई. भक्त और उसकी भक्ती को देख हर किसी की आंखें भर गई. वहीं किसी ने इस घटना को देख अपने कैमरे में वीडियो को कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए...