नीतू के गोल्डन पंच पर जमकर नाचे, पापा, चाचा और ताऊ, Video Viral
Mar 25, 2023, 21:36 PM IST
हरियाणा की युवा बॉक्सर नीतू घणघस (Nitu ghanghas) ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए, गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने मंगोलिया की लुत्साइखान 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में 5-0 से मात दी है. नीतू की जीत से उनके पिताजी, चाचा, और ताऊ इतने खुश हुए कि वो खुद को रोक नहीं पाए और जमकर डांस करने लगें देखिए video