टाइगर श्रॉफ जैसे स्टंट से रेलवे स्टेशन पर वंडर ब्वॉय ने मचाया तहलका, वीडियो वायरल
Road Stunt Video: देश में स्टंटमैन की कमी बिल्कुल नहीं है. ऐसे ही स्टंटमैन ने मानपुर जंक्शन में तहलका मचाया.हवा में एक बार में ही 6-7 कलाबाजियां लगा गया.स्टंटमैन की ये रील इंटरनेट पर वायरल हो गई.मगर नियमों के उल्लंघन में आरपीएफ ने किया अरेस्ट