World Heart Day 2022: जानें विश्व हृदय दिवस का इतिहास और महत्व
Thu, 29 Sep 2022-9:41 am,
World Heart Day Importance and History: हर वर्ष 29 सितंबर का दिन वर्ल्ड हार्ट डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद है ह्रदय रोगों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना, क्योंकि दुनिया भर में हर साल लाखों लोग हृदय रोग से मर जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूएचओ और वर्ल्ड हॉट फेडरेशन ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की. ताकि लोगों को हृदय रोगों के खिलाफ जागरूक किया जा सके. वर्ष 2000 में पहली बार वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया. शुरुआत में यह दिन सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता था.