World Hepetitis Day 2024: बरसात के मौसम में बढ़ जाता है हेपेटाइटिस का खतरा, जानें रोकथाम और इलाज़
World Hepetitis Day 2024: लिवर की समस्या को बढ़ाने वाला हेपेटाइटिस एक ऐसा रोग है जिसका मुख्य कारण संक्रमण होता है. यह संक्रमण खान-पान और दूसरी आदतों की वजह से होता है. इस रोग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पूरी दुनिया में 28 जुलाई का दिन वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के रूप में मनाया जाता है. इस वीडियो में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अशोक गोयल विस्तार से बता रहे हैं कि ये रोग कैसे फैलता है इसके कितने प्रकार होते हैं और इस रोग से बचाव कैसे किया जा सकता है.