परिवार है या पूरी सेना, World Lion Day पर शेर के कुनबे का वीडियो हो रहा वायरल
World Lion Day Viral Video: आज पूरी दुनिया में World Lion Day मनाया जा रहा है. शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. हमारी आने वाली पीढ़ियां भी जंगल के इस राजा को देख सके, इसलिए शेरों के बारे जागरूकता और उनके संरक्षण के लिए 10 August का दिन वर्ल्ड लॉयन डे के रूप में मनाया जाता है. इस वडियो में देखिये कैसे एक शेर का परिवार जो किसी सेना से कम नहीं है जंगल में भ्रमण के लिए निकला है.