World Malaria Day 2023: विशेषज्ञ डॉक्टर से जानें मलेरिया बुखार पर कैसे लगे लगाम, क्यों होता है ये आम बुखार से ज्यादा खतरनाक
Tue, 25 Apr 2023-10:45 pm,
How to Prevent Malaria: वैश्विक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 में विश्व में 6 लाख 25 हजार लोगों की मौत मलेरिया से हुई, जबकि वर्ष 2021 में यह आंकड़ा करीब छह हजार घटकर 6 लाख, 19 हजार रहा. इसी तरह साल दर साल मलेरिया से मौत होने के मामलों में अब कमी दर्ज की जा रही है. यानी मलेरिया पहले के मुकाबले हार रहा है. आज विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सेहत की बात में हमारे साथ हैं मेट्रो अस्पताल नोएडा के क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डॉक्टर दीपक प्रजापत, जो हमें बता रहे हैं कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है और कैसे पहचान करें कि किसी को आम बुखार नहीं बल्कि मलेरिया हुआ है.