Miss World 2021: एयरपोर्ट पर मुस्कुराईं मिस वर्ल्ड कैरोलिना, सुध-बुध खो बैठे देखने वाले
Miss World Karolina Bielawska: मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीतने वाली पौलेंड कैरोलिना बिलावस्का बीते रोज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. उनके साथ उनकी उनकी टीम के सदस्य भी थे. इस मौके पर उन्होंने अपनी सुपर स्माइल में कैमरे के सामने पैपाराजी को कई पोज भी दिए.