भारतीय बच्चों में क्यों बढ़ रही खून की ये बीमारी, कैसे मां-बाप अपने बच्चों को खतरे से बचाएं
May 07, 2023, 08:27 AM IST
बच्चों में बढ़ रहा खून में गड़बड़ी का खतरा.थैलेसीमिया का भारत में बन रहा जोखिम. इस आनुवांशिक रोग के 10 लाख से ज्यादा मरीज.फोर्टिस नोएडा में कंसल्टेंट हेमेटोलॉजी डॉ. अनुपम शर्मा ने कहा कि हर साल 7 से 10 हजार नए बच्चे इस रोग से ग्रसित होते हैं. इस बीमारी में रक्त सही से बॉडी में नहीं बन पाता. ज्यादा ब्लड चढ़ाने से भी शरीर में विसंगतियां.