World Yoga Day : 55 साल की कांता हुड्डा ने योग की ताकत से टेढ़ा कर दिया सरिया, वीडियो देख चौक जायेंगे आप
Jun 20, 2023, 18:27 PM IST
कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हैं, ऐसे में आज हम आपको एक खास रिपोर्ट योगा से जुड़ी दिखाते है। आपने योग करने वाले तो बहुत देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको हिसार की रहने वाली 55 साल की कांता हुड्डा नाम की एक ऐसी महिला से मिलवाएंगे, जिनकी उम्र भले ही 55 साल हो, लेकिन जब उनके कारनामे को आप देंखेगे तो हैरान रह जाएंगे..देखिए वीडियो...