Yog Diwas 2023: जवानों ने लद्दाख में Pangong Tso झील किनारे किया योग, इंडियन आर्मी ने शेयर किया वीडियो
Indian Army Yoga at Pangong Tso Lake: हर अवसर की तरह योग दिवस पर भी भारतीय जवानों छाए हुए हैं. लद्दाख में समंदर तल से 4 हजार से ज्यादा मीटर की ऊंचाई पर स्थित Pangong Tso Lake किनारे जवानों ने योगाभ्यास कर देश दुनिया को योग के लिए प्रेरित किया. इंडियन आर्मी ने यह वीडियो खुद सोशल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है.