Viral Video: अखाड़े में उतरा `सुपरमैन`, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Wrestlers Fight Viral Video: आपने अब तक कई दंगल और पहलवानों की लड़ाई देखी होगी. लेकिन क्या कभी किसी पहलवान को अखाड़े में सुपरमैन की तरह लड़ाई करते हुए देखा है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक पहलवान सुपरमैन की तरह हवा में उड़-उड़कर प्रतिद्वंदी पहलवान पर वार कर रहा है.