Wrestlers Protest: अब सड़क पर नहीं कोर्ट में लड़ाई जारी, बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का ट्वीट
Jun 26, 2023, 14:27 PM IST
डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers) ने बड़ा ऐलान किया है. भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ लंबे समय से चल रहे उनके आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की है. खिलाड़ियों का कहना है कि अब अपनी लड़ाई सड़क के बजाए कोर्ट में लड़ी जाएगी. इसकी जानकारी खुद साक्षी मलिक समेत अन्य खिलाड़ियों ने ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही है.