Noida News: नोएडा में बाढ़ के पानी में फंसी करीब 900 गाय, रेस्क्यू में जुटी प्रशासन की टीम
Delhi NCR Yamuna Flood: यमुना में पानी बढ़ने से तटवर्तीय इलाकों में पानी घुस गया है. बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. नोएडा सेक्टर 135 में गौशाल में पानी भर गया, जिसके चलते करीब 900 गायों को यहां से रेस्क्यू किया गया.