VIDEO: हाथी की पीठ पर बैठकर बाबा रामदेव लगा रहे थे योग ध्यान, अचानक हो गए धड़ाम
Tue, 13 Oct 2020-7:03 pm,
योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथी की पीठ पर ध्यान लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच हाथी अपनी पीठ को हल्का सा हिलाता है तो और रामदेव नीचे गिर जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों के फनी रिएक्शंस सामने आ रहे रहैं. आप भी देखें बाबा रामदेव का हाथी की पीठ पर योग करते यह वीडियो...