ताजमहल में फिर हुआ नियमों का उल्लंघन, ग्रुप में योगा करती लड़कियों का वीडियो वायरल
Yoga In Tajmahal: ताजमहल में प्रतिबंध के बावजूद योग पर रोक नहीं लग पा रही है। रविवार सुबह योग करतीं चार युवतियों का वीडियो सामने आया। एक युवती उनका वीडियो बनाती रही। इसकी भनक तक सुरक्षा एजेंसियों को नहीं लगी। इससे बड़ा सवाल उठ रहा है।