VIDEO: यूपी में `जुर्म की कमाई` का मिट रहा नामोनिशान, बाहुबलियों की अवैध संपत्ति पर चल रहा प्रशासन का बुलडोजर
Aug 30, 2020, 21:09 PM IST
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में संगठित अपराध की कमर तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. राज्य में बाहुबलियों, माफियों और नेताओं की अवैध संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर पूरी स्पीड से चल रहा है. माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्ति की लगातार कुर्की और जब्ती हो रही है. उधर प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों पर भी कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. अतीक की 7 अवैध संपत्तियों की कुर्की की जा चुकी है और 6 अन्य अवैध संपत्तियों की कुर्की का नोटिस जारी हो चुका है. ऐसे ही सपा सांसद आजम खान के रामपुर स्थित हमसफर रिजॉर्ट का कुछ हिस्सा ढहाने का आदेश प्रशासन दे चुका है. इस रिपोर्ट में देखिए योगी सरकार कैसे यूपी के माफियाओं और बाहुबलियों की काली कमाई का नामोनिशान मिटा रही है...