यूपी में क्रिमिनल का काल बनी पुलिस, ठोक दो नीति से थरथरा रहे अपराधी और माफिया
Mar 21, 2023, 19:36 PM IST
Crime Rate in UP : योगी राज में बुलडोजर से माफिया थरथरा रहे. 'ठोक दो' की नीति से गुंडों में खौफ है. योगी के यूपी में पानी मांग रहे हैं माफिया. बुलडोजर दहाड़ और क्रिमिनल्स की कमर टूट रही है. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के बीच एनसीआरबी के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं.