Bulldozer के एक्शन को योगी सरकार ने दिया कोर्ट में हलफनामा, कहा...
Jun 23, 2022, 02:12 AM IST
उत्तर प्रदेश में माफिया और अराजक तत्वों के साथ ही अवैध कब्जों पर लगातार ही योगी सरकार का बुलडोजर गरज रहा है. बुलडोजर एक्शन के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि धर्म विशेष को टारगेट कर सरकार कार्रवाई कर रही है.सपा सांसद ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के कानून में बुजडोजर का कोई जिक्र नहीं है. बुलडोजर का इस्तेमाल सिर्फ मुसलमानों को डराने धमकाने के लिए किया जा रहा है. हालांकि, बुलडोजर का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. राज्य सरकार ने इस बाबत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें कहा गया कि अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दी गई थी. बावजूद इसके नोटिस का जवाब ना देने पर यह एक्शन हुआ है. देखें वीडियो...