Lucknow name change: अबकी बारी, राजधानी का नाम बदलने की तैयारी?, जल्द कहेंगे, मुस्कराइए आप `लक्ष्मणपुर` में हैं ?
Lucknow name change: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. इस संबंध में शासन ने राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी है. गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने रक्षा मंत्री को लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर करने का प्रस्ताव भेजा था. वीडियो देखें