Atiq Ahmed News:मुतवल्ली मोहम्मद अशियम पर एक्शन, पद से हटाया गया माफिया अतीक के परिवार का मददगार
Atiq Ahmed News: प्रयागराज में मुतवल्ली मोहम्मद अशियम पर एक्शन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद के दबाव में वक्फ की संपत्ति उसके परिवार वालों को अवैध तरीके से लीज पर दिए जाने के मामले में यूपी की योगी सरकार की कार्रवाई हुई है. सरकार के दखल पर यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने माफिया अतीक और उसके परिवार के मददगार मुतवल्ली को उसके पद से हटा दिया है. आरोपी मुतवल्ली की जगह नए मुतवल्ली की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. आरोपी मुतवल्ली मोहम्मद असियम के खिलाफ पहले ही क्रिमिनल केस दर्ज किया जा चुका है. हालांकि गिरफ्तारी के डर से वह लगातार फरार चल रहा है.