डॉक्टर से जानें, क्यों बच्चे पैदा करने की क्षमता खो रहे युवा दंपति
Apr 08, 2023, 20:09 PM IST
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में हर छठवां शख्स बच्चे पैदा करने की प्रजनन क्षमता खो रहा है.देर से शादी से समस्याएं हो रही हैं. आहार, दिनचर्या, एक्सरसाइज को नियमित रखें. लाइफस्टाइल गर्भधारण में बेहद महत्वपूर्ण. देरी से गर्भधारण के लिए अंडे को फ्रीजिंग सही कदम.फोर्टिस हास्पिटल वसंत कुंज में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग निदेशक की डॉक्टर नीमा शर्मा ने कहा कि भ्रूण को भी संरक्षित रखने का विकल्प है.