Video: पहले तलवार से काटा जन्मदिन का केक, फिर बेल्ट से युवक की दोस्तों ने कर दी धुनाई
Video: गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक तलवार से केक काटता नजर आ रहा है. युवक की पहचान मझारा गांव के रहने वाला रामकुमार मझारा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक का जन्मदिन था. इस मौके पर उसने गाड़ी के बोनट पर केक रखकर तलवार से काटा. इतना ही नहीं केक काटने के दौरान जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आए दोस्त उसकी बेल्ट से पिटाई करते भी नजर आ रहे हैं. बेल्ट से पिटाई करने के दौरान युवक अपने हाथों में तलवार लिए भागता हुआ भी नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.