Train Video: जान की बाजी लगाकर ट्रेन की पटरी पर कर रहा था स्टंट, धड़धड़ाती हुई ऊपर से गुजर गई तेज रफ़्तार एक्सप्रेस
Jul 02, 2023, 15:09 PM IST
Train Stunt Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ट्रेन की पटरी के निचे लेट कर जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो बनाने के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल क्र दिया. देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला स्टंट.