Pratapgarh: गंगा घाट पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, सामने आया खौफनाक वीडियो
Pratapgarh Murder Live Video: प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना इलाके के करेंटी घाट पर गंगा नदी के किनारे कुछ युवकों ने दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. एक युवक तो नदी में कूदकर वहां से भाग निकला, जबकि दूसरे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव करेंटी के ही कुछ युवक विकास को घर से बुलाकर ले गए और पीटपीट कर हत्या कर दी, मृतक के भाई महेश पटेल ने इस बाबत पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस करेंटी घाट पहुंची और शव नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया.