Haridwar Firing News: पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर के पास गोलीबारी, युवा बीजेपी नेताओं में हुआ था झगड़ा
Aug 06, 2022, 19:38 PM IST
हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की खन्ना नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े गोलियां चलने से हड़कंप मच गया. दर्जनों युवकों के साथ पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता विष्णु अरोड़ा ने बीजेपी के ही दूसरे कार्यकर्ता दीपक टंडन पर चार राउंड फायर किए. गनीमत रही कि गोली किसी को नही लगी. जिस जगह फायरिंग हुई वहां से हरिद्वार के विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का घर चंद कदमों की दूरी पर है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था. दिनदहाड़े हुई गुंडई सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. घटना की सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. आरोपी विष्णु अरोड़ा पर पहले भी मारपीट और गुंडागर्दी के मुकदमे दर्ज हैं. दिन दहाड़े गोली चलने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.