दोस्ती की मिसाल, 140 किमी पीठ पर लादकर दोस्त को मैच दिखाने लाया VIDEO वायरल
Apr 07, 2023, 18:54 PM IST
IPL Viral Video : जय वीरू की दोस्ती तो आपने सुनी होगी. ऐसा ही कुछ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG और के बीच मैच में देखने को मिली. यहां एक युवक 140 किमी तक दोस्त को पीठ पर लेकर आया. दिव्यांग युवक को अमेठी से लखनऊ लाया. आईपीएल मैच देखने अपने दोस्त की पीठ पर चढ़ के लखनऊ पहुंचा.