Viral Video: दूल्हे के दोस्तों पर हुआ भूत सवार, सिर पर आतिशबाजी चलाकर करने लगे डांस
Marriage Procession Viral Video: हर शादी -ब्याह दो हुड़दंगी ऐसे जरूर होते हैं जो अपनी हरकतों से रंग में भंग डाल देते हैं. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे एक युवक जलती हुई अतिशबाजी के अपने सिर पर रखकर डांस कर रहा है, जबकि उसकी यह हरकत किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है.