Video: पिता का शव मिलने में हुई देरी तो युवक ने पोस्टमार्टम हाउस वालों को कुल्हाड़ी से हड़काया, वीडियो वायरल
Banda/Atul Mishra: बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पोस्टमार्टम हाउस के अंदर पहुंच गया. उस दौरान मौके पर कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे थे जो तमाशबीन बन युवक की हरकत तो देखते रहे. बताया जा रहा है कि युवक के पिता का देहांत हो गया था जिसके पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस लाई गई थी. वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद डेड बॉडी मिलने में देरी से युवक गुस्सा हो गया और कुल्हाड़ी ले आया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है.