Arasinagundi Falls: पलक झपकते ही जलप्रपात में बह गया युवक, रील के लिए दे रहा था पोज
Arasinagundi Falls Kollur Accident: कर्नाटक के Arasinagundi Falls पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां इंस्टाग्राम रील के लिए पोज देते वक्त एक युवक का पैर फिसल गया और देखते ही देखते वो जलप्रपात में बह गया. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.