Video: पानी की टंकी पर चढ़ युवाओं ने लगाए `मौत से पेचे`, वीडियो हो रहा वायरल
Hapur/Abhishek Mathur: सोशल मीडिया पर पतंगबाजी की रील्स तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन अब हापुड़ के इन डेरिंग पतंगबाजो की वीडियो को भी देख लीजिए. पतंगबाजी के शौक में घर की छत जब छोटी और नीची पड़ गई, तो ये अपनी जान जोखिम में डालकर कई मंजिल ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए और वहां से पतंगबाजी करने लगे. जाहिर है ऐसी जगह और इतनी ऊंचाई पर जरा सी चूक, खुद के मौत के मुंह धकलने जैसा है.