रोमांच के चक्कर में जानलेवा छलांग, सीधे स्विमिंग पूल में लगाई डाइव
May 02, 2023, 22:18 PM IST
रोमांच के चक्कर में आप कभी ऐसी जानलेवा छलांग मत लगाना, जो जान पर भारी पड़ जाए. शख्स ने रोमांच दिखाने की कोशिश की.दोमंजिला घर की छत से लगाई छलांग, सीधे स्विमिंग पूल में कूदा, लेकिन ऐसी हरकत में जा सकती है जान. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.