Live Accident Video: रील बनाकर `मौत` से मजाक कर रहे थे युवा, पलभर में हुआ काम तमाम
Rail Accident Reel: सोशल मीडिया पर रील पोस्ट कर रातों-रात छा जाने की चाह में अक्सर कई युवा जानलेवा गलती कर बैठते हैं. इस वीडियो में ही देख लीजिए कुछ लड़के ट्रेन की पटरी पर सामने से आती रेल के सामने रील बना रहे थे. वो सही समय पर रेल के सामने से तो हट गए लेकिन कुछ ही पल बाद ऐसा हुआ कि एक लड़का रेल की चपेट में आ गया. देखें कैसे हुआ यह खतरनाक हादसा.