निर्माणाधीन मकान का छज्जा ढहा पर बच गई शख्स की जान, वीडियो वायरल
May 03, 2023, 16:27 PM IST
निर्माणाधीन मकान में चल रहा था काम. छज्जे पर एक मिस्त्री कर रहा था काम. तभी एक शख्स नीचे सामान उठाने आया.छज्जा नीचे गिरा और वो चपेट में आ गया. किस्मत से सिर पर नहीं गिरा लिंटर और उसकी जान बच गई.