Sambhal: हमें किसी का डर नहीं, देखें इस युवक ने पहले की हर्ष फायरिंग और वीडियो भी किया अपलोड
Oct 30, 2022, 13:54 PM IST
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लगातार लाइसेंसी और अवैध असहलों द्वारा हर्ष फायरिंग करने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. ताजा मामला जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरसल गांव से सामने आया है, जहां एक युवक अपनी एक लाइसेंसी बंदूक द्वारा हर्ष फायरिंग करते हुये नजर आ रहा है. युवक द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुये अपना वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर लिया. जिसके बाद हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.