Viral Song: `गदर` के गाने की नकल पर ये गाना उड़ा रहा गर्दा, सुनकर आपको भी आएगा `मारक मजा`
Viral Song Video: गदर-2 फिल्म की रिलीज से पहले इसके गाने की तर्ज पर दो युवाओं का एक सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है. दोनों युवा बड़े ही सुरीले अंदाज में बता रहे हैं कि लड़कों को लड़कियों से क्यों दूर रहना चाहिए.