नकली गन से रोड पर बनाई युवकों ने रील, असली पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
Feb 08, 2023, 14:54 PM IST
Lucknow Viral Video: लखनऊ में हवा में गन लहराकर रील बनाने वाले दो युवकों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ये कार्रवाई युवकों की रील वायरल होने के बाद की. पुलिस को युवकों से रील बनाने में इस्तेमाल की गई टॉय गन बरामद हुई है.