Noida News: रील का रोग सबसे बड़ा! चलती कार से रईसों ने खूब उड़ाए नोट
Noida Viral Video: सड़क पर दौड़ती रेंज रोवर गाड़ी से नोएडी में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ रईसजादे चलती रेंज रोवर से नोट उड़ा रहे हैं. वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 20 का बताया जा रहा है.