Agneepath Protest: सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ के खिलाफ सड़कों पर फूटा युवाओं का आक्रोश
Jun 16, 2022, 23:45 PM IST
सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ के खिलाफ गुरुवार को देश के कई राज्यों में युवाओं का आक्रोश सड़कों पर देखा गया. दिल्ली से लेकर बिहार के दरभंगा तक युवा सरकार की इस नई स्कीम के खिलाफ सड़कों पर दिखाई दिए. भाजपा और सरकार विरोधी नारे लगाए. कई जगह तो युवाओं ने वाहनों पर पथराव किया और सड़कों पर टायर जला कर अपना विरोध जताया. युवाओं को हटाने के लिए पुलिस को कई जगह हल्का बल इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस और छात्रों में कुछ जगहों पर टकराव भी देखा गया. युवाओं का कहना है कि सरकार की इस नई स्कीम से बेरोजगारी और बढ़ेगी, क्योंकि सेना में चार साल की सेवा के बाद उन्हें कहां काम मिलेगा. वो अपने हमउम्र साथियों से पढ़ाई में भी पिछड़ जाएंगे.