WATCH: यूट्यूबर का प्रैंक लड़के को नहीं आया रास, गुस्से में मारी दी गोली, सामने आया डरावना VIDEO
Oct 04, 2023, 18:28 PM IST
Youtuber Shot Viral Video: अमेरिका के वर्जिनिया राज्य के सटर्लिंग शहर के एक मॉल में 21 साल का टैनर कुक प्रैंक करने गया था. वह इस बात से पूरी तरह से अनजान था कि दूसरों का मजाक बनाना उसकी जान के लिए खतरा हो सकता है. टैनर ने यहां पर एलन कुली नाम के एक शख्स के साथ मजाक करना शुरू किया, जो अपना खाना लेने के लिए यहां आया था. टैनर लगातार उसे परेशान कर रहा था और कुली उसे रोकने की कोशिश कर रहा था. एलन कुली को गुस्सा आया और वह टैनर से थोड़ा सा पीछे हटा. उसने टैनर को कई बार चेताया भी कि ऐसा मत करो. मुझे परेशान मत करो. मगर व्यूज के लालच में टैनर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. तभी कुली ने अपनी जेब से बंदूक निकाली और टैनर को गोली मार दी. गोली टैनर के पेट और लीवर में घुस गई.