9 महीने बाद जेल से निकले यूट्यूबर मनीष कश्यप तो लोगों ने किया ऐसा स्वागत Video आया सामने
YouTuber Manish Kashyap: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप शनिवार को बेऊर जेल से रहा हो गए. रिहा होने के बाद उनके चाहने वालो की काफी भीड़ उमड़ गई. मनीष पटना से सीधे गया जिले के गहलोर घाटी पहुंचे, जहां पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का आदमकद प्रतिमा है और उनका समाधि स्थल है. उन्होंने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि स्थल पर भी पुष्प अर्पित किया. फिर उन्होंने दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी के पैर छुए और गले लगा लिया. वहीं उन्होंने दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की भी मांग की. मनीष कश्यप दशरथ मांझी घाट भी पहुंचे.