Yuvraj Singh Dancing: `यम्मा यम्मा` गाने पर चीयरलीडर बनके नाचें युवराज, सचिन और रैना को दे दिया ऐसा चैलेंज
Sep 13, 2022, 14:04 PM IST
Yuvraj Singh Dancing: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का होटल में मस्ती करते हुए वीडियो सामने आया है. यहां सचिन तेंदुलकर भी वीडियो बनाते दिख रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है युवराज सिंह ''अम्मा देख, तेरा मुंडा बिगड़ा जाए...'' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. यम्मा, यम्मा ये खूबसूरत समां.., बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभानअल्ला.. गाने पर भी खूब थिरक रहे हैं. उनके साथ बाकी खिलाड़ी भी डांस मूव करते नजर आ रहे हैं.डांस के लिए वो सबसे पहले सभी को इनवाइट करते हैं. युवी कहते हैं मैदान में आइए. इसके बाद डांस शुरू कर देते हैं. इंडिया लीजेंड्स टीम की इस मस्ती की वीडियो....