Operation pink: तुम मुझे 2000 का नोट दो, मैं तुम्हें सोना दूंगा...! देखिए कालाधन कैसे हो रहा White
May 30, 2023, 23:07 PM IST
Zee News Operation Pink: दो हजार का नोट सर्कुलेशन से बाहर होने के बाद एक बार फिर पिंक नोट में भ्रष्टाचार और टैक्सचोरी के पैसे को ठिकाने लगाने वाले अब एक्टिव हो चुके हैं और हमारा ये खुलासा पिंक नोट को गोल्डन करने वाले काले जादू से जुड़ा है. ज़ी न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर देश के कई नामी-गिरामी ज्वैलरी शोरुम में दो हजार के नोटों के बदले सोना यानी गोल्ड बेचने के खेल का खुलासा हुआ है, इस खुलासे में आप देखेंगे कि कैसे बड़े बड़े ज्वैलर्स...कालेधन के बदले गोल्ड बेचने के लिए तैयार बैठे हैं. देखिए वीडियो...