Watch Video: Zee UPUK Conclave में बोले विधानसभा अध्यक्ष, मेरी जिम्मेदारी, मैं पक्ष और प्रतिपक्ष के प्रति निष्पक्ष रहूं
Sep 04, 2022, 20:27 PM IST
रविवार 4 सितंबर 2022 को ज़ी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड ने कानपुर में 'उत्तर प्रदेश की बात कानपुर से' कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने शिरकत की. कॉन्क्लेव में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे और ज़ी यूपी-उत्तराखंड के संपादक रमेश चंद्रा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बेबाकी से सवालों के जवाब दिए. उत्तर प्रदेश विधानसभा को ई-विधानसभा बनाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 29 मार्च को उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने बताया कि मेरे लिए सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष, सभी ने मिलकर प्रस्ताव कर चुनाव किया. उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उनके प्रति सबका विश्वास है. उन्होंने कहा जिस दिन एक भी राजनीतिक दल का मुझ पर विश्वास नहीं रहेगा, उस दिन मैं विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठूंगा या नहीं, इस पर मैं विचार करूंगा. मुझे सबके विश्वास को साथ लेकर चलना है. देखें वीडियो...