Zomato Delivery Boy ने देर देर से पहुंचाया खाना तो कस्टमर ने ऐसे उतारी आरती
Oct 08, 2022, 16:00 PM IST
Zomato Delivery Boy Video: सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो (Delivery Boy Video) सुर्खियां बटोर रहा है. खाना ऑर्डर करने के करीब एक घंटे बाद जब Zomato डिलीवरी बॉय कस्टमर का ऑर्डर डिलीवर करने उसके घर पहुंचा तो कस्टमर ने उसका जोरदार स्वागत किया. दरवाजे पर आए डिलीवरी बॉय की कस्टमर ने आरती उतारी, इस दौरान डिलीवरी बॉय भी गाना गाते दिखाई दिया. देखिये सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो...