Cute Animal Video: चिड़ियाघर कर्मचारी ने नन्हे चिंपैंजी को सीने से लगाकर सुनाई लोरी, वीडियो वायरल
Nov 21, 2022, 10:36 AM IST
Little Chimpanzee Viral Video: बच्चे चाहें इंसानों के हों या फिर जानवरों के बहुत ही प्यार लगते हैं. फिर बिल्ली, कुत्ते, गाय, हाथी, बंदर या चिंपैंजी जैसे जानवर जिन्हें इंसानों की संगत में रहना पसंद होता है, वो कुछ ज्यादा ही अच्छे लगते हैं. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे चिड़ियाघर का कर्मचारी चिंपैंजी के के बच्चे को मां जैसा दुलार देने की कोशिश कर रहा है.